सिनसिनाटी, 19 अगस्त (आईएएनएस)। दिग्गज भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस ने स्विट्जरलैंड के अपने जोड़ीदार स्टानिस्लास वावरिंका के साथ सिनसिनाटी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
पेस-वावरिंका की गैर वरीय जोड़ी ने मंगलवार को लिंडर फेमिली टेनिस सेंटर के आउटडोर हार्ड कोर्ट पर हुए मुकाबले मे वासेक पोस्पिसिल और जैक सोक की आठवीं वरीय कनाडियन-अमेरिकी जोड़ी को एक घंटा 17 मिनट में 7-6(4), 3-6, 10-3 से हरा दिया।
मैच का पहले सेट बेहद कांटे वाला रहा और टाईब्रेकर तक खिंचा। टाईब्रेकर में पेस-वावरिंका पहला सेट अपने नाम करने में कामयाब रहे।
दूसरे सेट में हालांकि आठवीं वरीय जोड़ी ने बेहतरीन वापसी की और नौ बार ब्रेकपॉइंट के मौके बनाए और आसानी से पेस-वावरिंका को मात दे दी।
42 वर्षीय पेस ने इसके बाद तीसरे और निर्णायक सेट में अपना पूरा अनुभव झोंक दिया और नेट पर शानदार प्रदर्शन करते हुए पोस्पिसिल-सोक की जोड़ी को कड़ी टक्कर दी और सुपर टाईब्रेकर में जीत हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया।
टूर्नामेंट के महिला युगल वर्ग में सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की भारतीय-स्विस जोड़ी बुधवार को दूसरे दौर का अपना मुकाबला खेलेंगी।
सानिया-हिंगिस को दूसरे दौर में जर्मनी की जूलिया जॉर्ज्स और पोलैंड की क्लाउडिया जैंस इग्नासिक की जोड़ी से भिड़ेंगी।