रोम, 18 मई (आईएएनएस)। वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने यहां क्ले कोर्ट पर जारी इटली ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
बीबीसी के अनुसार, जोकोविक ने तीन सेट तक चले एक कड़े क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो को 4-6, 7-6 (8-6), 6-4 से मात दी।
सर्बियाई खिलाड़ी ने इस मुकाबले में दो मैच प्वाइंट भी बचाए और दमदार वापसी की।
पहले सेट में डेल पोट्रो का जलवा देखने को मिला। उन्होंने पहले गेम से ही जाकोविक को संकट में डाला और जीत दर्ज करते हुए बढ़त बना ली।
अर्जेटीना के अनुभवी खिलाड़ी ने दूसरे सेट में अपने दमदार खेल को बरकरार रखा। हालांकि, इस बार जोकोविक ने भी हार नहीं मानी और मुकाबला टाई-ब्रेकर में गया।
टाई-ब्रेकर में डेल पोट्रो मैच जीतने की कगार पर थे, लेकिन सर्बियाई खिलाड़ी ने दो मैच प्वाइंट बचाते हुए मुकाबले को बराबर कर दिया।
जोकोविक तीसरे और निर्णायक सेट में फॉर्म में नजर आए और बिना कोई गलती किए अंतिम-4 में जगह बना ली।
सेमीफाइनल में जोकोविक का सामना अर्जेटीना के ही डिएगो श्वाटर्जमन से होगा।