टोक्यो, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। आस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी निक किर्जियोस ने शनिवार को जापान ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उनका सामना बेल्जियम के डोविड गोफिन से होगा।
गोफिन एक अन्य सेमीफाइनल मैच में क्रोएशिया के मारिन सिलिक को हराकर फाइनल में पहुंचे हैं।
किर्जियोस ने सेमीफाइनल मुकाबले में दूसरे वरीय फ्रांस के गेल मोनफिल्स को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराया।
यह मैच एक घंटा 30 मीनट तक चला। दोनों पहली बार आमने-सामने थे।
एसोसिएशन टेनिस प्रोफेशनल (एटीपी) की आधिकारिक वेबसाइट पर किर्जियोस के हवाले से कहा गया है, “यह एक अकल्पनीय मैच था, हम दोनों ने ही अच्छा प्रदर्शन किया। दर्शकों को भी हमारा खेल पसंद आया और हमने भी अपने-अपने खेल का भरपूर लुत्फ उठाया। गेल जिस तरह के शॉट लगाते हैं वह सबसे बस की बात नहीं है।”
शनिवार को हुए पुरुष एकल वर्ग के अन्य मैच में गोफिन ने सिलिक को 7-5, 6-4 से हराया। यह मैच 99 मिनट तक चला। गोफिन करियर में पहली बार किसी एटीपी वर्ल्ड टूर के फाइनल में पहुंचे हैं।
पहले सेट में गोफिन एक समय 3-5 से पीछे चल रहे थे, लेकिन यहां उन्होंने सिलिक की सर्विस ब्रेक की और इसके बाद बिना एक भी सर्विस गंवाए सेट अपने नाम कर लिया।