वॉशिंगटन, 25 फरवरी (आईएएनएस)। राडू एल्बोट रविवार को यहां डेलरे बीच ओपन का खिताब जीतने के साथ ही एटीपी टूर खिताब जीतने वाले मोल्डोवा के पहले खिलाड़ी बन गए।
एल्बोट ने तीन सेट तक चले एक रोमांचक फाइनल में ब्रिटेन के डेनियल इवांस को 3-6, 6-3, 7-6 (9-7) से शिकस्त दी।
एल्बोट ने कहा, “मुझे विश्वास नहीं हो रहा है। आप बहुत मेहनत करते हैं। आप अपनी पूरी जिंदगी, पूरे करियर में काम करते हैं और अंत में आप एक टूर्नामेंट जीतते हैं। यह एक शानदार एहसास है और मैं इसे शब्दों में बयान नहीं कर सकता।”
एल्बोट के लिए हालांकि, मैच की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने पहला सेट गंवा दिया। दूसरे सेट में उन्होंने वापसी की।
तीसरा सेट तो टाई-ब्रेकर तक गया जहां एल्बोट ने अपना संयम नहीं खोया और 9-7 से जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम किया।
यह मुकाबला दो घंटे और 51 मिनट तक चला।
एल्बोट ने कहा, “मेरी यह योजना नहीं थी कि पहला सेट हारो और फिर वापसी करो। जब आप पहला सेट हारते हैं तो यह सिर्फ आधा मैच होता है। अगर आप मैच जीतना चाहते हैं तो आपको दो सेट जीतने होते हैं। मेरे पास मौके थे जिनका मैंने उपयोग किया।”