सेंट पीटर्सबर्ग, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। स्लोवाकिया के टेनिस खिलाड़ी मार्टिन क्लिजान ने शनिवार को पूर्व वर्ल्ड नंबर तीन स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका को मात देकर सेंट पीटर्सबर्ग ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
सेंट पीटर्सबर्ग, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। स्लोवाकिया के टेनिस खिलाड़ी मार्टिन क्लिजान ने शनिवार को पूर्व वर्ल्ड नंबर तीन स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका को मात देकर सेंट पीटर्सबर्ग ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, क्लिजान ने सेमीफाइनल में वावरिंका को 4-6, 6-3, 7-5 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
क्लिजान ने इसी के साथ वावरिंका के पहली बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीतने की उम्मीदों को तोड़ दिया है। वावरिंका 2016 में इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे, लेकिन जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने उन्हें मात दी थी।
क्लिजान अपने करियर में सातवीं बार किसी टूर्नामेंट का फाइनल खेलेंगे। फाइनल में उनका सामना आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम और स्पेन के रोबेटरे बाउतिस्ता अगुट के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।