दुबई, 11 फरवरी (आईएएनएस)। विश्व की पूर्व शीर्ष वरीयता प्राप्त महिला टेनिस खिलाड़ी सर्बिया की एना इवानोविक ने बुधवार को कहा कि इस बार आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर से उनके बाहर होने का मुख्य कारण अंगूठे का टूटना रहा जिसके कारण उनकी तैयारी बहुत प्रभावित हुई।
पांचवी वरीय इवानोविक आस्ट्रेलियन ओपन से दो हफ्ते पूर्व ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहीं लेकिन 19 जनवरी से एक फरवरी के बीच खेली गई ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन से पहले दौर में ही बाहर हो गईं।
गल्फ न्यूज के ऑनलाइन संस्करण के अनुसार इवानोविक ने कहा, “आस्ट्रेलियन ओपन एक बड़ा टूर्नामेंट है और मैं शानदार लय के साथ खेलने गई थी। मुझे खुद से ज्यादा उम्मीद थी लेकिन दुर्भाग्यवश मैं उस सप्ताह में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी।”
इवानोविक के अनुसार अंगूठे के टूटने के कारण वह योजना के अनुसार अभ्यास नहीं कर सकीं। इवानोविक इस दौरान थोड़ी तनावग्रस्त भी रहीं जिससे उनके खेल पर असर पड़ा।
इवानोविक ने हालांकि कहा कि उन्होंने अपनी गलती से काफी कुछ सीखा है। साथ ही 2008 की फ्रेंच ओपन चैम्पियन इवानोविक ने यह भी स्वीकार किया कि बड़े टूर्नामेंटों में उनका प्रदर्शन अक्सर अपेक्षा के अनुसार नहीं रहा है।
इवानोविक अब महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) के 15 फरवरी से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में नजर आएंगी जहां शीर्ष-10 में से आठ महिला खिलाड़ी खिताब के लिए एक-दूसरे को चुनौती देंगी।