केसी फिल्म प्राइवेट लिमिमिटेड के बैनर तले फिल्म निर्माता वी.के. मिश्रा ‘लखनवी इश्क’ के बाद दूसरी फिल्म ‘टुडे कवरेज’ बनाने जा रहे हैं।
मिश्रा ने बताया कि इस फिल्म के लेखक और निर्देशक समीर रिजवी है। फिल्म की सौ फीसदी शूटिंग लखनऊ में होगी। मुख्य किरदार अभिनेता रवि किशन, रुद्र प्रताप सिंह और अभिनेत्री सैजल शर्मा निभाएंगी। इनके अलावा मुकेश भट्ट, आर्यन वैद्य, काजल कपूर, चाहत कौर, शिल्पा शर्मा, अनारा गुप्ता समेत 40 कलाकार इसमें शामिल हैं।