मुंबई, 19 मार्च (आईएएनएस)। इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 विश्व कप के मुकाबले में 229 के लक्ष्य को बचाने में नाकामयाब रहने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम रविवार को अफगानिस्तान के खिलाफ हार हाल में जीत चाहेगी।
दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 229 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इंग्लैंड की टीम ने इस विशाल लक्ष्य को 19.4 ओवर में हासिल कर लिया था।
दक्षिण अफ्रीका की टीम के बल्लेबाज शानदार फॉर्म में है लेकिन टीम के लिए चिंता का विषय उसकी गेंदबाजी है।
क्विंटी डी कॉक, हाशिम अमला, अब्राहम डीविलियर्स, फाफ डू प्लेसिस, डेविड मिलर, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, क्रिस मोरिस और डेविज विसे लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन टीम की गेंदबाजी ने इंग्लैड के खिलाफ सभी को निराश किया।
अनुभवी डेल स्टेन, कागिसो रबाडा, मोरिस, केल अबॉट ने काफी रन लुटाए। टीम के कप्तान डू प्लेसिस को उम्मीद होगी की गेंदबाज आने वाले मैचों में अपनी गलतियों से सबक लेकर अच्छा प्रदर्शन करें।
दूसरी तरफ क्वीलीफाइंग दौर में अजेय रही अफगानिस्तान ने 2010 से लेकर हर बार टी-20 विश्व कप में क्वालीफाई किया है इससे उनका आत्मविश्वास काफी ऊपर है।
श्रीलंका के खिलाफ सुपर-10 दौर के अपने पहले मैच में टीम ने 153 रनों का अच्छा स्कोर खड़ा किया था। कप्तान असगर स्टानिकजई ने शानदार 63 रनों की पारी खेली थी। टीम की बल्लेबाजी काफी हद तक उन पर ही निर्भर है।
टीम की गेंदबाजी की जिम्मा शपूर जादरान और दौलत जादरान पर होगा। 17 साल के लेग स्पिनर राशिद खान पर भी सभी की निगाहें होंगी।
टीम :
दक्षिण अफ्रीका : फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), केल अबॉट, हाशिम अमला, फरहान बेहरदिन, क्विंटन डी कॉक, अब्राहम डिविलियर्स, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, क्रिस मोरिस, एरॉन फानगिसो, कागिसो रबादा, रिले रॉस्वे, डेल स्टेन, डेविसे विसे।
अफगानिस्तान : असगर स्टानिकजई (कप्तान), दौलत जादरान, हामिद हसन, मोहम्मद नबी, नाजिबुल्लाह जादरान, राशिद खान, शाफिकुल्लाह शफिक, आमिर हमाजा, गुलबादिन नेब, करिम सादिक, मोहम्मद शहजाद, नूर अली जादरान, समिउल्लाह शेनवारी, शापूर जादरान, मिरवेस अशरफ।