मुम्बई, 31 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में वेस्टइंडीज के सामने 193 रनों का लक्ष्य रखा है।
भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट पर 192 रन बनाए।
टी-20 विश्व कप का पहला संस्करण अपने नाम करने वाली भारतीय टीम की ओर से विराट कोहली (नाबाद 89 रन, 47 गेंद, 11 चौके, 1 छक्का), रोहित शर्मा (43 रन, 31 गेंद, 3 चौके, 3 छक्के) , अजिंक्य रहाणे (40 रन, 35 गेंद, 2 चौके) और महेंद्र सिंह धौनी (नाबाद 15 रन, 9 गेंद, 1 चौका) का योगदान रहा।
2012 में यह खिताब जीतने वाली वेस्टइंडीज की ओर से सैमुएल बद्री और आंद्र रसेल ने एक- एक सफलता हासिल की।
यह मै जीतने वाली टीम रविवार को कोलकाता में इंग्लैंड के साथ फाइनल मैच खेलेगी।