काफी देर तक जब वे घर नहीं पहुंचे तो परिवार के अन्य सदस्य स्कूल पहुंचे और किसी प्रकार उन्हे मुक्त कराया और वे इसकी शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे।
थाना नवाबाद अंतर्गत शिवाजी नगर में स्थित एक स्कूल में कक्षा सात की रेशमा नाम की छात्रा अपनी मौसी अफसाना के साथ दूसरे स्कूल में नाम दर्ज कराने के लिए स्कूल में टीसी लेने गई हुई थी, जहां स्कूल के प्रधानाचार्य ने टीसी के बदले छात्रा से पांच हजार रुपए मांगे, जिस पर उन्होंने रुपये देने से इनकार कर दिया, बस फिर क्या था, स्कूल के प्रधानाचार्य आक्रोश में आ गए और उन्होंने स्कूल के अन्य स्टॉफ की मदद से उन्हें बंधक बना लिया।
काफी देर तक वे जब घर नहीं पहुंचे तो परिवार के अन्य सदस्यों को चिंता सताने लगी और वे स्कूल जा पहुंचे जहां दोनों बंधक बनाए गए थे। परिजनों ने 1500 रुपये देकर रेशमा और उसकी मौसी अफसाना को मुक्त कराया। इसके बाद इसकी शिकायत लेकर वे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने शिकायत की और न्याय की गुहार लगाई।