नई दिल्ली, 3 मार्च (आईएएनएस)। टाइम्स सेंटर फॉर लर्निग लिमिटेड (टीसीएलएल) और विश्व के प्रमुख बिजनेस स्कूलों में से एक इनसेड ने भारत में एक्जिक्यूटिव एजुकेशन प्रोग्राम लांच करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किया है।
दोनों पक्षों ने बुधवार को एमओयू पर हस्ताक्षर किए और पाटर्नरशिप अग्रीमेंट के विस्तृत सिद्धांत तय किए। इस समझौता ज्ञापन के तहत ये प्रतिष्ठित संस्थाएं भारत में पहली बार इनसेड का फ्लैगशिप ब्लू ओशन स्ट्रेट्रिजी प्रोग्राम लाएंगी। इस प्रोग्राम को लांच करने का मकसद भारत में टॉप मैनेजमेंट एक्जिक्यूटिव्स को भारत में बेहतरीन रणनीतिक कदम की खोज करने और उसे अमल में लाने के काबिल बनाना है।
समझौते के बारे में इनसेड में कॉरपोरेट पार्टनरशिप्स के डायरेक्टर जुक्कामजानेन ने कहा, “हमने यह पाटर्नरशिप भारतीय व्यापार के भविष्य के विजन को ध्यान में रखते हुए विकसित की है, जहां व्यापार के विभिन्न तत्वों और बिजनेस में नई-नई रणनीति अपनाने पर खासा जोर दिया जाता है। यही कारक किसी एक बिजनेस कंपनी को तेजी से बदलते हुए और विश्व के प्रतिस्पर्धात्मक माहौल में ऊंचाई पर या सबसे आगे ले जाता है।”
ब्लू ओशन स्ट्रेट्रिजी प्रोग्राम मिड से अपर लेवल मैनेजमेंट के सीनियर एक्जिक्यूटिव्स, बिजनेस ओनर्स और एक्जिक्यूटिव्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह 3 दिन का गहन कार्यक्रम होगा, जिसमें व्याख्यान (लेक्च र), विचार-विमर्श, केस एनालिसिस और अच्छे व्यापारिक उदाहरण का अनुसरण करने की कवायद भी की जाएगी। फैमिली बिजनेस प्रोग्राम उन व्यक्तियों पर केंद्रित होगा, जिन्हें फैमिली बिजनेस चलाने में कम से कम 3 से 5 साल का अनुभव हासिल है। इस कार्यक्रम में शरीक होने वाले भागीदारों को सिंगापुर और फ्रांस में इनसेड के कैंपस में शिक्षा हासिल करने का अवसर भी प्राप्त होगा।
टाइम्स सेंटर ऑफ लर्निग के अध्यक्ष अनीश श्रीकृष्ण ने इस समझौते पर कहा, “टीसीएलएल का विश्व के सर्वोत्तम बिजनेस स्कूल से यह समझौता ऐसे समय पर हुआ है, जब भारत व्यापक पैमाने पर बिजनेस को आगे बढ़ाने की भिन्न भिन्न राहें तलाश कर रहा है। आज जब व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए बिजनेस के नए तरीकों को समझना जरूरी हो गया है। ब्लू ओशन स्ट्रेट्रिजी को जानने, समझने और सीखने से व्यापार को आगे बढ़ाने के कई नए रास्ते खोजे जा सकते हैं और व्यापार के क्षेत्र में रणनीतिक प्रतिस्पर्धा की ओर कदम बढ़ाया जा सकता है।”