मुंबई, 9 फरवरी (आईएएनएस)। ‘इस प्यार को क्या नाम दूं?..एक बार फिर’ शो से लोकप्रिय हुईं अभिनेत्री श्रेनु पारिख निर्माता दीप्ति कलवानी के आगामी शो में आदर्श बहू के रूप में नजर आएंगी।
मुंबई, 9 फरवरी (आईएएनएस)। ‘इस प्यार को क्या नाम दूं?..एक बार फिर’ शो से लोकप्रिय हुईं अभिनेत्री श्रेनु पारिख निर्माता दीप्ति कलवानी के आगामी शो में आदर्श बहू के रूप में नजर आएंगी।
शो का नाम अभी नहीं तय हुआ है।
श्रेनु ने एक बयान में कहा, “मैं ‘बढ़ो बहू’ की निर्माता दीप्ति कलवानी के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं। उनके पिछले प्रोग्रेसिव शो की तरह यह भी अलग तरह का और अन्कन्वेंशनल पारिवारिक ड्रामा है। मैं एक अच्छी व आदर्श बहू का किरदार निभा रही हूं।”
जैन इमाम, अयूब खान, तन्वी डोगरा और परीक्षित साहनी जैसे कलाकारों के भी इस शो से जुड़ने की उम्मीद है।