मुूंई, 12 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेता जिम सरभ टेलीविजन पर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। वह ‘प्लेनेट हीलर्स’ नामक चार भागों की श्रृंखला में नजर आएंगे जिसमें पर्यावरण के समक्ष मौजूद खतरों के लिए नवाचार के जरिए समाधान की तलाश कर रहे स्टार्ट-अप्स के बारे में दिखाया जाएगा।
मुूंई, 12 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेता जिम सरभ टेलीविजन पर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। वह ‘प्लेनेट हीलर्स’ नामक चार भागों की श्रृंखला में नजर आएंगे जिसमें पर्यावरण के समक्ष मौजूद खतरों के लिए नवाचार के जरिए समाधान की तलाश कर रहे स्टार्ट-अप्स के बारे में दिखाया जाएगा।
‘नीरजा’, ‘पद्मावत’ और ‘संजू’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके जिम डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित होने वाली इस श्रृंखला को लेकर उत्साहित हैं। वह इसमें मेजबान की भूमिका में नजर आएंगे।
जिम ने एक बयान में कहा, “मैं मानव जाति और प्रकृति के बीच अलगाव में विश्वास नहीं करता। मानव जाति ही प्रकृति है। यह प्राकृतिक है कि प्रकृति मानव जाति के माध्यम से खुद को ठीक करने का एक रास्ता खोज लेगी। मैं इस ‘प्लैनेट हीलर’ और इस पर काम कर स्टार्ट-अप्स को लेकर उत्साहित हूं। आशा है कि अधिक से अधिक लोग हमारे इस विशाल और अद्भुत घर के संरक्षण की दिशा में अपनी सोच का दायरा बढ़ाएंगे।”
शो 18 मार्च से प्रसारित होगा।