Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » टीवी पर गायन प्रतियोगिता की 4 साल बाद वापसी

टीवी पर गायन प्रतियोगिता की 4 साल बाद वापसी

मुंबई, 3 मार्च (आईएएनएस)। टेलीविजन चैनल जी टीवी का मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ चार साल बाद, नए सत्र के साथ वापसी करने के लिए तैयार है।

इसमें साजिद-वाजिद, प्रीतम चक्रवर्ती और मीका सिंह जैसे सितारे शामिल होंगे और शो की मेजबानी आदित्य नारायण करेंगे।

हुंडई और फ्लिपकार्ट द्वारा संचालित जी टीवी का ‘अमूल सा रे गा मा पा’ का प्रसारण 26 मार्च से रात 9.30 बजे होगा।

इस शो से पिछले दो दशकों में श्रेया घोषाल, कुणाल गांजावाला, शेखर रावजियानी, बेला शेंडे, संजीवनी, कमाल खान और रंजीत रजवाड़ा जैसी प्रतिभाएं उभरी हैं।

शो में पहली बार 30 निर्णायक सदस्यों का एक पैनल है, जिसमें संगीत जगत के दिग्गज हैं, जो ऑडिशन मंच से महत्वकांशी गायकों का बारीकी से आकलन करेंगे और चयन प्रक्रिया में निर्णायक मंडल की मदद करेंगे।

टीवी पर गायन प्रतियोगिता की 4 साल बाद वापसी Reviewed by on . मुंबई, 3 मार्च (आईएएनएस)। टेलीविजन चैनल जी टीवी का मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा' चार साल बाद, नए सत्र के साथ वापसी करने के लिए तैयार है।इसमें साजिद- मुंबई, 3 मार्च (आईएएनएस)। टेलीविजन चैनल जी टीवी का मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा' चार साल बाद, नए सत्र के साथ वापसी करने के लिए तैयार है।इसमें साजिद- Rating:
scroll to top