नई दिल्ली, 21 नवंबर (आईएएनएस)। फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कहा कि छोटे पर्दे की पहुंच सिनेमा से अधिक है।
विवेक की फिल्म ‘बैंक चोर’ का टीवी प्रीमियर 24 नवंबर को सोनी मैक्स पर हो रहा है।
यह पूछे जाने पर की क्या वह मानते हैं कि टीवी लोगों तक पहुंचने का एक बड़ा माध्यम है, विवेक ने आईएएनएस से फोन पर कहा, “अवश्य, मुझे इस बारे में कोई शंका नहीं है। टीवी की पहुंच बहुत बड़ी है। हालांकि, यह छोटा पर्दा है लेकिन इसका बाजार बहुत बड़ा है।”
‘बैंक चोर’ में रितेश देशमुख और रिया चक्रवर्ती भी नजर आएंगी। यह तीन व्यक्तियों की कहानी है जो एक बैंक को लूटने को निर्णय लेते हैं।
विवेक ने कहा, “मैं दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया की उम्मीद कर रहा हूं। मैं समझता हूं कि बैंक चोर एक कूल फिल्म है और इसमें काफी रोमांच है। खासकर अमजद खान का जो किरदार मैंने निभाया है, वह किरदार निभाने में मुझे काफी मजा आया और यह चुनौतीपूर्ण भी रहा। मैं समझता हूं कि यह दर्शकों को जोड़े रखेगी।”
इस फिल्म का निर्देशन बंपी ने किया है और इसके निर्माता आशीष पाटील हैं। इस फिल्म में साहिल वैद, भुवन अरोड़ा, विक्रम थापा और बाबा सहगल भी नजर आएंगे।