कोलकाता, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) द्वारा वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए भारतीय जेजे लालपेख्लुआ का कहना है कि राष्ट्रीय टीम में बहुत प्रतिस्पर्धा है और इसलिए किसी भी खिलाड़ी का स्थान टीम में सुरक्षित नहीं है।
कोलकाता, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) द्वारा वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए भारतीय जेजे लालपेख्लुआ का कहना है कि राष्ट्रीय टीम में बहुत प्रतिस्पर्धा है और इसलिए किसी भी खिलाड़ी का स्थान टीम में सुरक्षित नहीं है।
इसमें उन्होंने अपना नाम भी जोड़ा है।
लालपेख्लुआ का मानना है कि टीम का कोई भी खिलाड़ी इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं है कि उसकी जगह टीम में पक्की है।
लालपेख्लुआ ने आईएएनएस को दिए साक्षात्कार में कहा, “पिछले दो साल में कई नए खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में आए, लेकिन ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है जो अपनी जगह को लेकर निश्चिंत हो।”
उन्होंने कहा, “टीम में हर स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा है। मेरी भी जगह टीम में सुनिश्चित नहीं है, न ही सुनील छेत्री या किसी और की।”
लालपेख्लुआ ने सैफ खेलों में अफगानिस्तान के खिलाफ हुए फाइनल मैच में गोल करते हुए टीम को जीत दिलाई और वर्ष का विजयी आगाज किया।
पुणे एफसी के लिए खेल चुके लालपेख्लुआ ने देश के दिग्गज क्लब मोहन बागान को फेडरेशन कप खिताब भी दिलवाया और वह टूर्नामेंट के पांच मैचों में उन्होंने आठ गोल दागे।
लालपेख्लुआ ने इस वर्ष भारत के लिए विश्व कप के दो क्वालिफाइंग मैच खेल और दो अंतर्राष्ट्रीय दोस्ताना मैचों में दो गोल भी दागे। कुल मिलाकर लालपेख्लुआ ने इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय मैचों में पांच गोल किए।
उन्होंने कहा, “मैं अपने क्लब मोहन बागान और कोच संजय सेन को अपने खेल में आए सुधार का श्रेय देता हूं। मैंने उनके साथ जुड़ कर खुद को बेहतर होते देखा है। मैंने उनसे जिम्मेदारी लेना सीखा है।”
उन्होंने साथ ही कहा भारतीय टीम के कोच स्टीफन कोंस्टैंटाइन और इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी चेन्नयन एफसी के कोच मार्को मातेराजी ने भी उनकी काफी मदद की है।
लालपेख्लुआ ने कहा, “कोंस्टैंटाइन और मातेराजी ने भी मेरे विकास में अहम रोल निभाया है।”
वह मिजोरम के पहले खिलाड़ी हैं जिन्हें साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड मिला है।
आने वाले साल के बारे में उन्होंने कहा, “यह हमारे लिए महत्वपूर्ण साल रहेगा और हमें अपने खेल में सुधार करना होगा ताकि हम एशियन क्वालीफायर में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। यह युवा टीम है जिसे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की जरूरत है।”