सिडनी, 4 फरवरी (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कोच डारेन लेहमन ने बुधवार को कहा कि अगर एकदिवसीय टीम में जॉर्ज बेले को अपना स्थान पक्का करना है तो इसके लिए उन्हें बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है।
आस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान माइकल क्लार्क के चोटिल होने के कारण बेले फिलहाल टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। अगर क्लार्क विश्व कप तक खेलने के लिए फिट हो जाते हैं तो बेले को टीम का उप-कप्तान बनाया जा सकता है।
बेले की मौजूदा फॉर्म हालांकि टीम में उनकी जगह पर सवाल खड़े कर रही है। बेले ने पिछले सात मैचों में सर्वोच्च 16 रन बनाए हैं।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया की वेबसाइट के अनुसार लेहमन ने कहा, “जॉर्ज को टीम में मौजूद अन्य खिलाड़ियों की तरह की रन बनाना होगा।”
लेहमन के अनुसार, “चयनकर्ता सबसे अच्छे खिलाड़ियों को टीम में शामिल करेंगे। अंतिम-11 में स्थान पक्का करने के लिए जॉर्ज के अलावा अन्य सभी खिलाड़ियों को भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।”
गौरतलब है कि लेहमन 1999 और 2003 में विश्व चैम्पियन बनी आस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य थे।