क्राइस्टचर्च, 9 फरवरी (आईएएनएस)। श्रीलंका के अमूमन सभी मैचों के दौरान स्टेडियम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले गायान सेनानाएके आईसीसी विश्व कप 2015 के दौरान भी अपनी टीम का उत्साह बढ़ाने आस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं।
सेनानाएके श्रीलंका के 200 से ज्यादा मैचों के दौरान स्टेडियम से टीम का उत्साह बढ़ाते नजर आए। उन्होंने उम्मीद जताई कि वह इस बार भी पूरे टूर्नामेंट के दौरान अपनी टीम के साथ मौजूदा होंगे।
श्रीलंका को विश्व कप का पहला मैच 14 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है।
सेनानाएके के अनुसार 1996 में श्रीलंका के विश्व चैम्पियन बनने के बाद वह पहली बार क्रिकेट से जुड़े।
गौरतलब है कि भारत, पाकिस्तान के साथ-साथ श्रीलंका भी क्रिकेट के बड़े प्रशंसकों के तौर पर जाना जाता है।
पिछले कुछ वर्षो से लगातार श्रीलंकाई प्रशंसकों के साथ दर्शक दीर्घा में नजर आ रहे सेननाएके के अनुसार वह चाहते हैं कि इस बार फाइनल में भी उन्हें अपनी टीम का उत्साह बढ़ाने का मौका मिले।