Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 टीम एआईबी ने ईसाई समुदाय से माफी मांगी | dharmpath.com

Wednesday , 27 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » टीम एआईबी ने ईसाई समुदाय से माफी मांगी

टीम एआईबी ने ईसाई समुदाय से माफी मांगी

मुंबई, 9 फरवरी (आईएएनएस)। ऑल इंडिया बकचोद कॉमेडी कंपनी (एआईबी) के सदस्यों ने ऑक्जिलरी बिशॉप ऑफ बांबे बिशॉप एंजेलो ग्रेसियस से मुलाकात कर पूरे ईसाई समुदाय से बिना शर्त माफी मांगी।

एआईबी ने मुंबई में पिछले दिनों आयोजित ‘एआईबी नॉकआउट’ कार्यक्रम के दौरान ईसाई धर्म को लेकर आपत्तिजनक बातें कही थीं, जिससे ईसाई समुदाय में रोष था।

कई ईसाई संगठनों ने समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए एआईबी नॉकआउट कार्यक्रम से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

एसोसिएशन ऑफ कंसंर्ड कैथोलिक (एओसीसी) ने इस संबंध में महाराष्ट्र के शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री विनोद तावड़े को ज्ञापन भी सौंपा था।

एओसीसी के सचिव ज्युडिथ मोंटेरियो ने कहा कि उन्होंने कार्यक्रम के दौरान चर्च और ईसा मसीह को लेकर की गई टिप्पणियों के खिलाफ विरोध किया है।

एआईबी की टीम तन्मय भट्ट, गुरसिमरन खंबा, आशीष शाक्य और रोहन जोशी ने ईसाई समुदाय से माफी मांग ली है।

बांबे आर्चडायसिस ने फेसबुक पर लिखा कि ऑल इंडिया बकचोद कॉमेडी कंपनी ने बिशॉप एंजेलो ग्रेसियस से मिलकर बिना शर्त माफी मांग ली। बिशॉप ग्रेसियस ने बांबे आर्चडायसिस की तरफ से बिना शर्त माफी स्वीकार कर ली और सुलह के लिए समझदारी दिखते हुए कहा कि आर्चडायसिस एआईबी की माफी कबूल करता है और मामले को यहीं खत्म करता है।

एआईबी द्वारा दिया गया माफीनामा भी सोमवार को फेसबुक पर साझा किया गया, जिसमें लिखा था, “हम एआईबी के सदस्य तन्मय भट्ट, गुरसिमरन खंबा, आशीष शाक्य, रोहन जोशी पूरे ईसाई समुदाय से एआईबी नॉकआउट के दौरान हुई आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए बिना शर्त माफी मांगते हैं।”

उल्लेखनीय है कि एआईबी द्वारा बीते साल दिसंबर में एक चैरिटी हास्य कार्यक्रम मुंबई में आयोजित किया गया था, जिसमें करन जौहर, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर सहित सिने जगत की जानीमानी हस्तियां शामिल थीं।

कार्यक्रम का वीडियो यूट्यूब पर भी साझा किया गया था, जो बहुत चर्चित और विवादित रहा, लेकिन बाद में एआईबी ने यूट्यूब से वह वीडियो हटा ली थी।

टीम एआईबी ने ईसाई समुदाय से माफी मांगी Reviewed by on . मुंबई, 9 फरवरी (आईएएनएस)। ऑल इंडिया बकचोद कॉमेडी कंपनी (एआईबी) के सदस्यों ने ऑक्जिलरी बिशॉप ऑफ बांबे बिशॉप एंजेलो ग्रेसियस से मुलाकात कर पूरे ईसाई समुदाय से बिन मुंबई, 9 फरवरी (आईएएनएस)। ऑल इंडिया बकचोद कॉमेडी कंपनी (एआईबी) के सदस्यों ने ऑक्जिलरी बिशॉप ऑफ बांबे बिशॉप एंजेलो ग्रेसियस से मुलाकात कर पूरे ईसाई समुदाय से बिन Rating:
scroll to top