Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » टाटा मोटर्स ने श्रीलंका में जेस्ट, बोल्ट लांच की

टाटा मोटर्स ने श्रीलंका में जेस्ट, बोल्ट लांच की

कोलंबो, 9 जून (आईएएनएस)। वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने सोमवार को श्रीलंका में दो कारें-कंपैक्ट सेडान जेस्ट और हैचबैक बोल्ट लांच की।

कंपनी के यात्री वाहन के अंतर्राष्ट्रीय कारोबार प्रमुख जॉनी उम्मेन ने कहा, “दोनों कारें डिजाइन और उत्पाद के वैश्विक मानक के अनुरूप बनाई गई हैं। ये पहली बार कार खरीदने वालों तथा पहले से कार रखने वालों दोनों को समान रूप से प्रभावित करेंगी।”

उम्मेन ने कहा, “हमें उम्मीद है कि बोल्ट और जेस्ट से यहां स्थानीय बाजार में हमारी उपस्थिति और मजबूत हो जाएगी।”

कंपनी के मुताबिक, दोनों कारों की डिजाइन भारत, ब्रिटेन और इटली में तैयार की गई है।

जेस्ट भारत में अगस्त 2014 में और बोल्ट जनवरी में लांच हुई है। दोनों का उत्पादन पुणे में होता है।

टाटा मोटर्स ने श्रीलंका में जेस्ट, बोल्ट लांच की Reviewed by on . कोलंबो, 9 जून (आईएएनएस)। वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने सोमवार को श्रीलंका में दो कारें-कंपैक्ट सेडान जेस्ट और हैचबैक बोल्ट लांच की।कंपनी के यात्री वाहन के कोलंबो, 9 जून (आईएएनएस)। वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने सोमवार को श्रीलंका में दो कारें-कंपैक्ट सेडान जेस्ट और हैचबैक बोल्ट लांच की।कंपनी के यात्री वाहन के Rating:
scroll to top