कोलकाता, 21 फरवरी (आईएएनएस)। टाटा केमिकल्स ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के हल्दिया स्थित उर्वरक संयंत्र का संचालन अमोनिया पाइपलाइन के स्थानांतरण के कारण 21 फरवरी से 15 अप्रैल तक बंद रहेगा।
कंपनी ने बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल नियामकीय रपट में यह जानकारी दी है।
इस संयंत्र में डीएपी (डाय अमोनियम फॉस्फेट), एसएसपी (सिंगल सुपरफॉस्फेट) और कांप्लेक्स एनपीके (नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटैशियम) उवर्रकों का निर्माण किया जाता है, जिसमें मुख्य तौर पर अमोनिया का प्रयोग होता है।
कंपनी ने संजाना क्रायोजेनिक्स स्टोरेज (एससीएसएल) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है, जोकि इसकी अमोनिया पाइपलाइन के एक हिस्से को हल्दिया डॉक से कंपनी के अमोनिया स्टोरेज टैंक तक स्थानांतरित करेगी।
कंपनी ने कहा कि पाइपलाइन का स्थानांतरण कोलकाता पोर्ट ट्रस्त्र के निर्देशों के तहत किया जा रहा है, जो हल्दिया में इनलैंड वॉटरवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (आईडब्ल्यूएआई) के द्वारा एक मल्टी मॉडल टर्मिनल हब के निर्माण के लिए सुविधाएं मुहैया कर रही है।