लॉस एंजेलिस, 9 मई (आईएएनएस)। रैपर टाइगा को लगता है कि 17 वर्षीया रिएलिटी टीवी स्टार केली जेनर दूसरे वयस्कों की तुलना में ज्यादा समझदार हैं।
ऐसी अफवाहें हैं कि 25 वर्षीय टाइगा और केली एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और टाइगा के लिए उम्र का फर्क खास मायने नहीं रखता।
वेबसाइट ‘टीएमजेड डॉट कॉम’ के अनुसार, टाइगा ने करीबी दोस्तों को बताया कि केली वयस्क लोगों से ज्यादा समझदार हैं और उन दोनों का रिश्ता नैतिकता के नजरिए से गलत नहीं है।
हाल ही में पॉप स्टार रिहाना के ‘मेट गाला 2015’ कार्यक्रम में केली को खुल्लमखुल्ला टाइगा पर डोरे डालते देखा गया था, जिसके बाद दोनों के साथ होने की अफवाहें गर्म हुईं।
इसके अलावा न्यूयार्क के एक नाइटक्लब में भी दोनों को बेहिचक एक दूसरे पर प्यार जताते देखा गया था।