Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » झारखण्ड: IIT की छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में हिरासत में IAS अधिकारी

झारखण्ड: IIT की छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में हिरासत में IAS अधिकारी

July 6, 2022 8:37 am by: Category: भारत Comments Off on झारखण्ड: IIT की छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में हिरासत में IAS अधिकारी A+ / A-

खूंटी-झारखंड के खूंटी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक IAS अधिकारी को छेड़छाड़ केआरोप के बाद हिरासत में लिया गया है. खूंटी में इंटर्नशिप के लिए आई हिमाचल प्रदेश की रहने वाली IIT की एक छात्रा के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ करने के आरोप में जिले के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) सैयद रियाज अहमद को पुलिस ने बीती रात हिरासत में ले लिया. अहमद भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2019 बैच के अधिकारी हैं. पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी

खूंटी के पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने बताया, ‘हिमाचल प्रदेश के IIT से इंटर्नशिप के लिए आई एक छात्रा के साथ 2 जुलाई को अपने आवास पर जोर-जबर्दस्ती करने और अभद्र आचरण करने के आरोप में खूंटी जिले में तैनात SDM और भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2019 बैच के अधिकारी सैयद रियाज अहमद को हिरासत में लिया गया.’ उन्होंने बताया कि अधिकारी से पूछताछ की जा रही है.

झारखण्ड: IIT की छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में हिरासत में IAS अधिकारी Reviewed by on . खूंटी-झारखंड के खूंटी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक IAS अधिकारी को छेड़छाड़ केआरोप के बाद हिरासत में लिया गया है. खूंटी में इंटर्नशिप के लिए आ खूंटी-झारखंड के खूंटी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक IAS अधिकारी को छेड़छाड़ केआरोप के बाद हिरासत में लिया गया है. खूंटी में इंटर्नशिप के लिए आ Rating: 0
scroll to top