Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 झारखंड: सरना धर्म संहिता की मांग को लेकर आदिवासियों का प्रदर्शन | dharmpath.com

Saturday , 23 November 2024

Home » राज्य का पन्ना » झारखंड: सरना धर्म संहिता की मांग को लेकर आदिवासियों का प्रदर्शन

झारखंड: सरना धर्म संहिता की मांग को लेकर आदिवासियों का प्रदर्शन

October 19, 2022 11:03 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on झारखंड: सरना धर्म संहिता की मांग को लेकर आदिवासियों का प्रदर्शन A+ / A-

रांची: जनजातीय संगठन ‘आदिवासी सेंगेल अभियान’ (एएसए) ने सरना धर्म संहिता की मांग और जनगणना प्रपत्र में आदिवासियों के लिए एक अलग धर्म खंड (कॉलम) की मांग को लेकर धरना दिया.

एएसए के अध्यक्ष सलखान मुर्मू ने कहा कि संहिता आदिवासियों की पुरानी मांग है जो प्रकृति पूजक हैं. उन्होंने कहा कि वे हिंदू, मुस्लिम या ईसाई नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि जनगणना प्रपत्र में एक अलग सरना संहिता शामिल करने से आदिवासियों को सरना धर्म के अनुयायियों के रूप में पहचानने में मदद मिलेगी.

उल्लेखनीय है कि सभी आदिवासी गांवों में जो पूजा स्थल होता है, उसे सरना स्थल कहते हैं. वहां मुख्यत: सखुआ पेड़ की या फिर अन्य किसी पेड़ की पूजा की जाती है.

झारखंड, बिहार, ओडिशा, असम और पश्चिम बंगाल के पांच राज्यों के आदिवासी समुदाय के लोगों ने यहां मोराबादी मैदान के पास धरने में हिस्सा लिया.

एएसए ने दावा किया कि दोपहर 12 बजे से अपराह्न 3.30 बजे तक लगभग 10,000 लोग धरने के लिए एकत्रित हुए थे.

मुर्मू ने कहा, ‘हम आदिवासियों के लिए एक अलग सरना धार्मिक संहिता की मांग कर रहे हैं और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. हम सरना धर्म के नाम पर प्रकृति की पूजा में लगे हुए हैं. प्रकृति हमारी पालनकर्ता है, हमारा भगवान है. हमारी उपासना, सोच, अनुष्ठान, त्यौहार और महोत्सव प्रकृति से अटूट रूप से जुड़े हुए हैं. हम मूर्तिपूजक नहीं हैं.’

एएसए ने राष्ट्रपति को लिखे पत्र में कहा, ‘हमारे पास वर्ण व्यवस्था, स्वर्ग-नर्क आदि की अवधारणा भी नहीं है. यह हमारे अस्तित्व और पहचान का भी मामला है.’

एएसए ने मांग की कि जनगणना के रूप में उनकी पहचान सरना धर्म संहिता के अनुयायियों के रूप में की जाए.

भाजपा के पूर्व सांसद मुर्मू ने कहा कि यदि केंद्र सरकार 20 नवंबर तक सरना संहिता को मान्यता देने से इनकार करने का कारण बताने में विफल रहती है तो ओडिशा, बिहार, झारखंड, असम और पश्चिम बंगाल के 50 जिलों के 250 ब्लॉकों में आदिवासियों को 30 नवंबर से ‘चक्का जाम’ का सहारा लेने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

उन्होंने कहा, ‘आदिवासी लंबे समय से सरना संहिता की मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी मांगों की अनदेखी की गई है.’

मुर्मू ने दावा किया कि देश में आदिवासियों की आबादी बौद्धों से ज्यादा है लेकिन उनके धर्म को मान्यता नहीं है.

एएसए की झारखंड इकाई के अध्यक्ष देवनारायण मुर्मू ने आरोप लगाया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन ने आदिवासी आबादी के बड़े समर्थन के साथ सरकार बनाई, लेकिन उनके कल्याण के लिए काम करने में विफल रहा.

 

झारखंड: सरना धर्म संहिता की मांग को लेकर आदिवासियों का प्रदर्शन Reviewed by on . रांची: जनजातीय संगठन ‘आदिवासी सेंगेल अभियान’ (एएसए) ने सरना धर्म संहिता की मांग और जनगणना प्रपत्र में आदिवासियों के लिए एक अलग धर्म खंड (कॉलम) की मांग को लेकर ध रांची: जनजातीय संगठन ‘आदिवासी सेंगेल अभियान’ (एएसए) ने सरना धर्म संहिता की मांग और जनगणना प्रपत्र में आदिवासियों के लिए एक अलग धर्म खंड (कॉलम) की मांग को लेकर ध Rating: 0
scroll to top