नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने झारखंड सरकार को चार नाबालिग सहित 12 लोगों की हत्या के मामले में नोटिस जारी किया है। सरकार ने मारे गए सभी लोगों को नक्सली बताया था। नोटिस की जानकारी मंगलवार को एक बयान में दी गई।
आयोग ने कहा कि 12 संदिग्ध नक्सलियों को नौ जून 2015 को एक संयुक्त अभियान के दौरान बाकोरिया गांव में मार गिराया गया था। मारे गए लोगों में एक अध्यापक भी था, जिसे नक्सलियों से धमकी मिली थी।
आयोग के सदस्य न्यायाधीश डी. मुरुगेसन ने झारखंड के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में आयोग ने सरकार से चार सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।