रांची, 11 अगस्त (आईएएनएस)। झारखंड के पलामू जिले में बीते तीन दिनों के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए 350 से अधिक बारूदी सुरंगों को बरामद किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पलामू जिले के ताल घाटी इलाके के निकट लगभग 100 बारूदी सुरंगों को मंगलवार को बरामद किया गया।
पुलिस के मुताबिक, पुलिस वाहनों को उड़ाने के लिए इन्हें सड़क पर श्रृंखलाबद्ध तरीके से लगाया गया था।
सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान के दौरान पलामू तथा लातेहार जिले के सीमावर्ती इलाके पर स्थित पानकी-बालूमठ रोड पर शनिवार तथा रविवार को 250 से अधिक बारूदी सुरंगों को बरामद किया।
एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “बीते कई महीने से नक्सली बैकफुट पर हैं। वे एक बड़े वारदात की फिराक में हैं और इसीलिए उन्होंने व्यापक पैमाने पर बारूदी सुरंग लगाए। पिछली बरामदगी पर विचार करते हुए हमने तलाशी अभियान को तेज किया। हम हर दिन सफलतापूर्वक बारूदी सुरंग बरामद कर रहे हैं।”
पुलिस ने रांची के बाहरी इलाके तापुदाना में विस्फोटक बरामद किया है, जिनमें जिलेटिन स्टिक, डेटोनेटर तथा जिंदा कारतूस शामिल हैं।
नक्सली समूह पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) का एक लेटर हेड भी बरामद किया गया है।
झारखंड के 24 जिलों में से 18 में नक्सली सक्रिय हैं।