रांची, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। झारखंड में सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 121 मतदान केंद्रों पर ‘महिला शक्ति’ की झलक देखने को मिली।
चौथे चरण के लिए कुल 6,072 मतदान केंद्रों में से 121 केंद्रों की जिम्मेदारी महिलाओं ने संभाली।
एक अधिकारी ने कहा, “महिलाओं के जिम्मे पलामू में 46, चतरा में 33 और लोहरदगा में 42 मतदान केंद्र थे। इनमें कर्मचारी, सुरक्षाकर्मी और दूसरे अधिकारी, सभी महिलाएं थीं।”
झारखंड में नक्सल प्रभावित इन तीन सीटों पर मत डाले गए जिनका दायरा छह जिलों में फैला है। इनमें 40 प्रतिशत मतदान केंद्र संवेदनशील थे।