रांची, 1 जून (आईएएनएस)। झारखंड की राजधानी के बाहरी इलाके में स्थित एक गांव में एक हाथी ने ढाई साल के एक लड़के सहित चार लोगों को कुचलकर मार डाला।
वन विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, हाथी लापुंग गांव में घुस गया और सुषमा खाल्मो के मिट्टी के बने घर को ढहा दिया। हाथी के हमले में सुषमा (35) और उसके मासूम बच्चे बिरल की मौत हो गई।
हाथी भाग गया, लेकिन इस घटना के बाद वहां गांव के बहुत से लोग जुट गए। उसी दौरान हाथी दोबारा आ गया और लोगों पर हमला कर दिया। लोगों ने जैसे ही हाथी को खदेड़ने का प्रयास किया, उसने और दो लोगों- ठकारी पहान (55) और बिरसा उरांव (60) को कुचलकर मार डाला और अन्य दो लोगों को घायल कर दिया।
पुलिस और वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने गुस्साए लोगों को समझाकर शांत किया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।