रांची, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। झारखंड के गिरिडीह में पानी की किल्लत से जूझ रहे एक व्यक्ति ने तंग आकर खुदकुशी कर ली।
सूत्रों के अनुसार, मामला गिरिडीह जिले के पूर्णनगर का है, जहां एक व्यक्ति ने कुएं में कूदकर जान दे दी। उसकी पहचान दिलीप यादव के रूप में की गई है।
दिलीप के परिवार के सदस्यों ने बताया कि उसने कुआं खोदवाने के लिए 70,000 रुपये का ऋण लिया था, जो तेजी धूप व गर्मी के कारण सूख गया। हालांकि जमीन के भीतर 700 फीट की गहराई में भी पानी नहीं मिला।
दिलीप इस बात से हैरान था और उसने मंगलवार को कुएं में छलांग लगा दी।
गौरतलब है कि झारखंड में इन दिनों भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों का सामना कर रहा है, जिसके कारण यहां जल संकट की स्थिति पैदा हो गई है।
राज्य में अधिकांश जल स्रोत सूख चुके हैं। राज्य के कई हिस्सों में ग्रामीण प्रदूषिण जल का इस्तेमाल करने के लिए बाध्य हैं।