रांची, 6 नवंबर (आईएएनएस)। झारखंड सरकार ने कम बारिश के कारण सूखे से प्रभावित किसानों के लिए शुक्रवार को 1,398 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की।
झारखंड के कृषि मंत्री रंधीर सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, “राज्य सरकार ने किसानों को 1,398 करोड़ रुपये का पैकेज देने का फैसला किया है। किसानों को डीजल पर 50 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी। 513 करोड़ रुपये की लागत से 700 अस्थायी बांधों का निर्माण किया जाएगा।”
सरकार ने हालांकि राज्य को सूखा प्रभावित घोषित करने पर फैसला नहीं लिया है। सरकारी सूत्रों ने कहा कि केंद्र से रिपोर्ट मिलने के बाद राज्य को सूखा प्रभावित घोषित करने पर फैसला लिया जाएगा।
झारखंड में जुलाई में अच्छी बारिश हुई थी, जिससे धान की फसल बोने का मार्ग प्रशस्त हुआ था। झारखंड के लगभग 95 फीसदी खेतों में फसल की बुआई की गई थी। अगस्त व सितंबर में हालांकि सामान्य से केवल 20-30 फीसदी ही बारिश हुई, जिसके कारण किसानों के चेहरे मुरझा गए। सिंचाई न होने से धान के खेतों में दरार पड़ गए।
राज्य के 122 प्रखंडों में कम बारिश के कारण लगभग 40 फीसदी धान की फसलें बर्बाद हो गईं। कुछ इलाकों में क्षति 70 फीसदी तक दर्ज की गई है।
राज्य सरकार ने सूखे व फसलों की बर्बादी को लेकर सभी जिलों से रिपोर्ट मांगी थी। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग को रिपोर्ट भेज दिया गया है।