रांची, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। झारखंड के हजारीबाग में स्टोन क्रशिंग इकाई में काम करने वाले एक मजदूर को कंपनी के मालिक के बेटे ने कथित रूप से बुधवार को जिंदा जलाकर मार डाला। वारदात की वजह मजदूरी को लेकर विवाद बताया गया है।
पुलिस ने बताया कि जिले के इचाक पुलिस थाने के तहत आने वाले रुड गांव में यह घटना बुधवार सुबह हुई।
पुलिस ने कहा कि पुनुलाल उर्फ पन्नू ने रविवार को स्टोन क्रशिंग यूनिट के मालिक बोधा महतो से पैसा मांगा था। उन दोनों के बीच मजदूरी की दर को लेकर तीखा वाद-विवाद हुआ था।
पन्नू को मंगलवार रात बोधा महतो का बेटा कथित रूप से उठाकर ले गया।
पन्नू ने दम तोड़ने से पहले पुलिस को दिए बयान में कहा कि बोधा महतो के बेटे रविंद्र महतो ने तीन अन्य लोगों की मदद से उन्हें रस्सी से बांध दिया और उन पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी।
पन्नू को आग में झोंकने के बाद वे उन्हें झाड़ियों में फेंककर चले गए। उधर से गुजर रहे कुछ लोगों ने उन्हें स्थानीय अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पिता और पुत्र की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तलाशी अभियान छेड़ दिया है।