रांची, 4 सितम्बर (आईएएनएस)। झारखंड के खूंटी जिले में रविवार को दो नक्सली गुटों में झड़प हो गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, खूंटी जिले के कारा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कसीरा गांव में चार व्यक्तियों को पहले गोली मारकर घायल कर दिया गया और उसके बाद एक धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी गई।
पुलिस ने तीन शव बरामद किए हैं। मृतकों की पहचान मुकेश, राहुल और अनिल के रूप में की गई है। चौथे मृतक के शव की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि मृतकों का अपराधिक रिकॉर्ड था और वे नक्सली गुट जयनाथ साहु से संबंधित थे।
पुलिस को संदेह है कि इन चारों व्यक्तियों की हत्या के पीछे नक्सली संगठन ‘पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएलएफआई) का हाथ है।
राज्य के 24 में से 18 जिले नक्सल प्रभावित हैं।