रांची, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। झारखंड के गुमला जिले में गौहत्या के शक में भीड़ ने एक व्यक्ति को पीट पीटकर मार डाला और तीन अन्य को घायल कर दिया।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि जैरागी गांव के लोगों के एक समूह ने बुधवार रात डुमरी थाने के तहत आने वाले गांव जुरुम में चार लोगों को एक मर चुके बैल की कटाई करते देखा। पशु के गाय होने के शक में ग्रामीणों ने चारों लोगों को घेर लिया और उनकी बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी।
इन चारों को गंभीर रूप से घायल अवस्था में थाने लाया गया जहां प्रकाश लाकड़ा (55) की हालत बेहद बिगड़ गई। इन सभी को एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां लाकड़ा ने दम तोड़ दिया। तीन अन्य घायलों की पहचान पीटर केरकेट्टा (50), जनवारियस मिन्ज (42) और बालीयुसिस तिर्के (60) के रूप में की गई है।
उप पुलिस महानिरीक्षक वी.होमकर ने घटना की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।