झाबुआ, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में रविवार को विस्फोट के मुख्य आरोपी राजेंद्र कासवा की गिरफ्तारी और लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे लोगों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रास्ता रोका।
उल्लेखनीय है कि शनिवार सुबह पेटलावाद के न्यू बस स्टैंड के करीब सेठिया होटल में गैस सिलेंडर फटने और उसके बाद पास में स्थित विस्फोटक के गोदाम में हुए विस्फोट में 87 लोगों की जान गई थी। विस्फोटक के गोदाम का मालिक राजेंद्र कासवा बताया गया है।
रविवार को हालात का जायजा लेने पेटलावाद पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदर्शनकारियों ने रास्ता रोका। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि विस्फोटक के गोदाम मालिक कासवा की गिरफ्तारी हो और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलवा ने रविवार को आईएएनएस को बताया कि विस्फोटक का संग्रह करने वाला राजेंद्र कासवा फरार है। उसकी तलाश जारी है। उसके परिजनों से भी पूछताछ की गई है, लेकिन फिलहाल उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है।
इस हादसे के विरोध में रविवार को झाबुआ और पेटलावाद बंद है।