जोहोर बाहरु (मलेशिया), 19 अक्टूबर – भारत की अंडर-21 पुरुष हॉकी टीम रविवार को सुल्तान जोहोर कप टूर्नामेंट के फाइनल में ब्रिटेन को 2-1 से हराकर खिताब बचाने में सफल रही। तमान दाया हॉकी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में ड्रैग-फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह ने भारत की ओर से दोनों गोल किए। हरमनप्रीत ने पहला गोल 46वें और फिर दूसरा 70वें मिनट में किया।
ब्रिटेन की ओर से एकमात्र गोल 55वें मिनट में सैमुएल फ्रेंच ने किया।