मुंबई, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। फिल्मकार जोया अख्तर ने दिबाकर बनर्जी की हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी!’ की खुले दिल से तारीफ की है। उन्होंने इसे ‘खूबसूरत फिल्म’ बता सबसे इसे देखने के लिए कहा है।
जोया ने यहां शुक्रवार को फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग देखने के बाद कहा, “यह भारतीय पर्दे पर सर्वाधिक खूबसूरत फिल्मों में से एक है। मैंने अर्से से ऐसी फिल्म नहीं देखी थी। सुशांत सिंह राजपूत कमाल के हैं। फिल्म देखने में सच में बड़ी मजेदार है। लोगों को इसे देखना चाहिए।”
उन्होंने कहा, “यह (फिल्म) एक अनुभव है। यह बहुत खूबसूरत है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी (छायांकन) लाजवाब है। प्रोडक्शन डिजाइन उम्दा है। यह बेहद शैलीगत है। दिबाकर एक शिल्पकार हैं।”
यह बांग्ला लेखक शरदिंदु बंद्योपाध्याय की दिमाग की उपज एक काल्पनिक किरदार जासूस ब्योमकेश बक्शी पर आधारित है। इसमें बांग्ला अभिनेत्री स्वास्तिका मुखर्जी भी हैं।