वाशिंगटन, 31 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी पांच फरवरी को यूक्रेन का दौरा करेंगे। यह दौरा इस महीने यूक्रेन में भड़की हिंसा के मद्देनजर हो रहा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन साकी ने बताया कि केरी यूक्रेन के राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको, प्रधानमंत्री एर्सेनी यातसेन्युक, विदेश मंत्री पाल्वो क्लेमिन और संसद के अन्य सदस्यों से मुलाकात करेंगे।
साकी ने कहा, “विदेश मंत्री का दौरा यूक्रेन और इसकी जनता को अमेरिका के निरंतर सहयोग को दर्शाएगा।”
यूक्रेन प्रशासन ने शुक्रवार को कहा कि सरकारी सुरक्षा बलों और विद्रोहियों के बीच पूर्वी हिस्से में जारी संघर्ष में पिछले दिनों 35 नागरिकों की मौत हो गई है।
केरी इसके बाद छह से आठ फरवरी को जर्मनी का दौरा करेंगे और वहां म्युनिख सुरक्षा सम्मेलन में शिरकत करेंगे।
साकी ने बताया कि म्युनिख प्रवास पर केरी द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठकें करेंगे। वह इस दौरान रूस के विदेश मंत्री सरगई लावरोव से भी मिलेंगे।