नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)। भारतीय बॉस्केटबॉल टीम के के दो खिलाड़ी अमज्योत सिंह और अमृतपाल सिंह इस साल तीन महीने के लिए जैपनीज बास्केटबॉल लीग में खेलेंगे।
नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)। भारतीय बॉस्केटबॉल टीम के के दो खिलाड़ी अमज्योत सिंह और अमृतपाल सिंह इस साल तीन महीने के लिए जैपनीज बास्केटबॉल लीग में खेलेंगे।
अमज्योत और अमृतपाल को ह्योगो इम्पल्स टीम के लिए खेलने का मौका मिल रहा है। यह पहला मौका है जब भारतीय खिलाड़ियों को किसी विदेशी लीग में खेलने का मौका मिला है।
अमज्योत (6 फुट 9 इंच) और अमृतपाल (सात फुट) बीते दो साल से भारतीय टीम का स्टार हैं। वुहान में 2014 में आयोजित एशिया कप मुकाबले में चीन पर मिली ऐतिहासिक जीत में दोनों का अहम योगदान था।
अमज्योत और अमृतपाल अब इस उम्मीद के साथ जापान रवाना होंगे कि उनका चयन जापान के तीन पेशेवर लीग-एनबीएल, एनबीडीएल और बीजे लीग के लिए हो जाए। एनबीएल जापान का शीर्ष लीग है।