बीजिंग, 1 जून (आईएएनएस)। चीन में अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा आइकॉन जैकी चैन से बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की मुलाकात हुई और उनसे मिलने का यह अनुभव ऋतिक के लिए बेहद उम्दा रहा।
ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर जैकी चैन के साथ कुछ तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, “जैकी से मिलना कई स्तर पर खुलासा करने जैसा रहा। उनसे मिलने का अनुभव बहुत ही अच्छा रहा, काफी प्रेरित हुआ।”
एक तस्वीर में ऋतिक किसी किताब को हाथ में पकड़े हुए नजर आ रहे हैं जबकि एक अन्य तस्वीर में दोनों एक पांडा सॉफ्ट टॉय के साथ पोज करते दिख रहे हैं।
ऋतिक यहां अपनी फिल्म ‘काबिल’ के प्रीमियर के लिए मौजूद थे।
उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘सुपर 30’ को लेकर भी बात की, यह फिल्म 12 जूलाई को रिलीज होने वाली है।
ऋतिक ने कहा, “‘सुपर 30’ की कहानी बच्चों को सशक्त बनाने और यह बताने से है कि उन्हें बड़े सपने देखने की इजाजत है। आप हर असंभव के संभव होने का सपना देख सकते हैं। यह कितना बेतुका है इस बारे में न सोचें, लेकिन ख्वाब जरूर देखें। खुद को न रोकें। यह एक आदमी की सच्ची कहानी है जिन्होंने शिक्षा के माध्यम से अपने सपनों को पूरा किया।”
यह फिल्म गणीतज्ञ आनंद कुमार की जिंदगी पर आधारित है, जो आईआईटी-जेईई की परीक्षा के लिए बिहार में बच्चों को प्रशिक्षण देते हैं।