लॉस एंजेलिस, 15 फरवरी (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेता ह्यूग जैकमैन का कहना है कि उन्हें अपनी नई फिल्म ‘चैपी’ के लिए अपने मूल ऑस्ट्रेलियाई लहजे को अचूक बनाने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी।
जैकमैन ने इस फिल्म के जरिए निर्देशक नील बपहली ब्लॉमकैंप के साथ पहली बार काम किया है। इस फिल्म के लिए उन्हें बोलचाल के एक दुरुस्त ऑस्ट्रेलियाई लहजे की जरूरत पड़ी।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, जैकमैन ने बताया कि उन्हें ब्लॉमकैंप द्वारा किरदार के लिए दिए गए कुछ वाक्यांशों का बार-बार बोलकर अभ्यास करना पड़ा।
46 वर्षीय जैकमैन ने प्रेस एसोसिएशन से बात करते हुए कहा, “मुझे इसका अभ्यास करना पड़ा क्योंकि यह मेरे स्वाभाविक लहजे से ज्यादा दमदार था।”
‘डिस्ट्रिक्ट 9’ की सफलता के बाद ‘चैपी’ ब्लामकैंप की तीसरी फीचर फिल्म है।