जेरूसलम, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। पूर्वी जेरूसलम स्थित अल-अक्सा मस्जिद परिसर में रविवार को इजरायली पुलिस के दाखिल होने के बाद तनाव बढ़ गया। फिलिस्तीनियों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई।
जेरूसलम, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। पूर्वी जेरूसलम स्थित अल-अक्सा मस्जिद परिसर में रविवार को इजरायली पुलिस के दाखिल होने के बाद तनाव बढ़ गया। फिलिस्तीनियों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई।
बीबीसी के मुताबिक इजरायल की वाईनेट न्यूज ने बताया कि बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी परिसर में घुस गए। फिलिस्तीनियों ने उन पर पत्थर और आग के गोले फेंके।
घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
झड़प के बाद इजरायली पुलिस ने नमाजियों के लिए मस्जिद परिसर को बंद कर दिया।
अल-अक्सा का शुमार इस्लाम के पवित्रतम स्थानों में होता है। इसे हरम अल शरीफ भी कहा जाता है। यहूदियों के लिए भी यह काफी खास है। वे इसे टेंपल माउंट कह कर बुलाते हैं।
यह परिसर इजरायलियों और फिलिस्तीनियों के बीच राजनैतिक और धार्मिक तनावों का स्रोत रहा है। यहां दोनों पक्षों में हिंसा की घटनाएं होती रहती हैं।
यहां बीते हफ्ते से तनाव बढ़ा हुआ है। इजरायल के रक्षा मंत्री मोशे यालोन ने यहूदी पर्यटकों के साथ झड़प के बाद मुसलमानों के दो समूहों पर पाबंदी लगा दी थी।
ताजा विवाद की शुरुआत रविवार को इजरायली नव वर्ष रोश हशानाह के शुरू होने से कुछ पहले हुई।