जेरूशलम, 24 सितंबर (आईएएनएस)| दर्जनों नकाबपोश फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारी बुधवार सुबह जेरूशलम स्थित अल अक्सा मस्जिद परिसर में पुलिस के साथ भिड़ गए। इस पवित्र स्थल को यहूदी नव वर्ष के मौके पर यहूदियों के लिए खोला गया था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पुलिस ने बताया है कि नजदीक के मुग्राबिम गेट पर पुलिस अधिकारियों पर पटाखे फेंके जाने के बाद पुलिस की टुकड़ियां परिसर में घुस गई। झड़प में चार पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं।
पुलिस ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और टेंपल माउंट में यहूदी श्रद्धालुओं का आना बहाल कर दिया गया है।
यह परिसर पुराने जेरूशलम में स्थित है और यहूदियों के लिए अत्यंत पवित्र माना जाता है। यहूदियों का मानना है कि बाइबिल में वर्णित टेंपल्स में यह एक है। यहीं डोम ऑफ रॉक और अल अक्सा मस्जिद स्थित है। यह इस्लाम को मानने वालों के लिए भी पवित्र है।
जब भी इसे यहूदियों के लिए खोला जाता है तब यहां टकराव होता रहा है। पिछली बार अगस्त में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर और आग के गोले फेंके थे।