मुंबई, 19 मार्च (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता शेखर कपूर का कहना है कि टेलीविजन कार्यक्रम ‘डेमीं’ में हॉलीवुड अभिनेता ब्रेडले जेम्स के साथ काम करना उनके लिए बहुत अच्छा अनुभव रहा।
शेखर कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “ब्रेडले जेम्स बहुत प्रतिभाशाली हैं। उनके साथ ‘डेमीं’ में काम करके बहुत मजा आया।”
डेडलाइन डॉट कॉम के मुताबिक, कपूर टीवी सीरियल के पहले एपिसोड का निर्देशन करेंगे। यह सीरियल क्लासिक भुतहा फिल्म ‘द ओमेन’ के आगे की कहानी है।
इस टीवी सीरियल का निर्माण फॉक्स टीवी स्टूडियो कर रहा है। छह एपिसोड वाले ‘डेमीं’ में डेमीं थॉर्न (जेम्स) की वयस्क जिंदगी के बारे में बताया गया है। डेमीं थॉर्न 1976 में आई फिल्म ‘द ओमेन’ का वह रहस्यमय बच्चा है जो अपने चारों ओर शैतानी ताकतों की मौजूदगी से अनजान है।