लॉस एंजिलिस, 25 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता विल स्मिथ का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म ‘जेमिनी मैन’ के लिए बनाए गए खुद के युवा रूप का क्लोन देखना उनके लिए बेहद अजीब अनुभव था।
फिल्म ‘जैमिनी मैन’ में स्मिथ को दो अलग-अलग किरदार निभाते हुए दिखाया गया है, जिनमें से एक में वह 51 वर्षीय हत्यारे के किरदार में दिखेंगे तो दूसरे किरदार में वह 23 वर्षीय व्यक्ति के रूप में देखेंगे जो हत्यारे की ही हत्या करता है। अकादमी पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता आंग ली ने अपनी फिल्म में स्मिथ का एक युवा क्लोन बनाने के लिए अत्याधुनिक ²श्य प्रभावों का उपयोग किया है।
स्मिथ ने अपने दोहरे प्रदर्शन के बारे में कहा, “जब मैंने पहली बार इसे देखा था, यह काफी अजीब अनुभव था। यह मैं ही था।”
अभिनेता ने आगे कहा, “मैं अपने 23 साल की उम्र वाले स्वरूप को देख रहा था, जैसे कि किसी ने मेरे अंदर से सारी कमियां निकाल दी हों।”
‘जेमिनी मैन’ एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें स्मिथ हेनरी ब्रोगन नामक हत्यारे की भूमिका में हैं, जिसका अचानक से एक अज्ञात और रहस्यमयी युवा पीछा करने लगता है, ऐसा लगता है जैसे हेनरी की हर चाल के बारे में उस युवा को पता है।
फिल्म को ब्रुकहाइमर, डेविड एलिसन, डाना गोल्डबर्ग और डॉन ग्रेंजर प्रोड्यूस कर रहे हैं।