नोएडा, 2 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली-एनसीआर में अग्रणी एवं उत्तर भारत में प्रमुख स्थान रखने वाले नोएडा स्थित मल्टी सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सा संस्थान-जेपी हॉस्पिटल में मंगलवार को अत्याधुनिक ‘डिपार्टमेंट ऑफ स्पोर्ट्स मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन’ का भव्य उद्घाटन किया गया।
इस केंद्र में सभी तरह के खेल से संबंधित चोटों एवं बीमारियों के ईलाज की उत्तम सुविधा उपलब्ध होगी, जिसका लाभ राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी उठा पाएंगे। इतना ही नहीं, न्यूनतम इंवेसिव एवं आथ्रेस्कोपिक मरीजों को भी इस संस्थान से लाभ मिल सकेगा।
उद्घाटन के मौके पर जेपी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक सनी गौड़, जेपी हॉस्पिटल की निदेशक रेखा दीक्षित, सीईओ मनोज लूथरा एवं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव मौजूद थे। कपिल ने फीता काटकर संस्थान के नए व उन्नत विभाग का उद्घाटन किया।
इस नए केंद्र में सभी तरह के खेल-कूद से घायल हुए लोगों के ईलाज की सुविधा, ऑथोर्पेडिशन्स, फिजियोथेरेपिस्ट्स एवं साइकोलॉजिस्ट सहित अन्य विभाग के विशेषज्ञों का परामर्श भी मिल पाएगा। विभाग द्वारा खिलाड़ियों को फिट रखने एवं उनकी एथलेटिक क्षमता को बढ़ाने के लिए भी स्पोर्ट्स फिटनेस ट्रेनिंग, प्रदर्शन में सुधार हेतु कार्यक्रम, स्वास्थ्य में सुधार रखने हेतु एवं चोट से बचने के लिए महत्वपूर्ण उपायों की भी जानकारी दी जाएगी।
इस अवसर पर जेपी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक सनी गौड़ ने कहा, “जेपी ग्रुप के संस्थापक जयप्रकाश गौड़ की इच्छानुसार स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में जेपी हॉस्पिटल द्वारा हम शुरू से ही उचित कीमत पर गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय सुविधा का लाभ लोगों तक पहुंचा रहे हैं। अब हमने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक कदम आगे बढ़ते हुए अत्याधुनिक ‘डिपार्टमेंट ऑफ स्पोर्ट्स मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन’ की स्थापना की है, ताकि खिलाड़ी इसका फायदा ले सकें।”
‘डिपार्टमेंट ऑफ स्पोर्ट्स मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन’ के शुभारंभ के मौके पर जेपी हॉस्पिटल के सीईओ मनोज लूथरा ने कहा, “अब वह समय नहीं रहा कि किसी खिलाड़ी को चोट लगे और वह किसी भी चिकित्सक से अपना ईलाज कराए। वास्तव में खेल-कूद में लगी चोटों का सटीक उपचार करने के लिए आज डॉक्टर्स की पूरी टीम की जरूरत पड़ती है। अपने इस विभाग द्वारा हमारा प्रयास संभावित खेल प्रतिभाओं को उनकी जरूरत के अनुसार से गुणवत्तापूर्ण एवं उच्चस्तरीय तकनीक का लाभ देना है।”
कपिल देव ने भी इस शुरुआत पर आभार व्यक्त करते हुए कहा, “खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए खिलाड़ियों को हमेशा फिट रहना पड़ता है। इसके लिए वे बहुत मेहनत करते हैं, लेकिन खेल में चोट लगना आम बात है। हमारे समय के खिलाड़ियों के प्रदर्शन एवं आज के खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बीच काफी अंतर है, जो जेपी हॉस्पिटल जैसे विश्वस्तरीय चिकित्सा केंद्र की वजह से हो पाया है। यहां उपलब्ध सुविधाओं के कारण खिलाड़ियों को न सिर्फ चोट से उबरने में जल्द सहायता मिल जाती है बल्कि एक खिलाड़ी के रूप में उनके खेलने की क्षमता में भी बढ़ोतरी होती है। इस केंद्र की तकनीक का लाभ वर्तमान के खिलाड़ियों एवं भविष्य में राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खेल जगत से जुड़ने वाले प्रतिभावान खिलाड़ियों को हासिल हो पाएगा।”
गौरतलब है कि जेपी ग्रुप ने लोगों की सुविधा के लिए विश्व स्तर की अनेक अत्याधुनिक सुविधाएं वाले केंद्र की स्थापना की हैं जिसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्विमिंग पूल एवं 18 होल गोल्फ कोर्स जैसे केंद्र प्रमुख हैं। ये केंद्र भी खिलाड़ियों के स्वास्थ्य लाभ हेतु काफी उपयोगी साबित होंगे।