लंदन, 18 फरवरी (आईएएनएस)। स्विट्जरलैंड की पुलिस ने जेनेवा में एचएसबीसी बैंक के कार्यालय पर छापा मारा है। बुधवार की मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक धन की हेराफेरी के आरोपों की जांच के लिए पुलिस ने यह छापा मारा है।
बीबीसी के मुताबिक अभियोजनकर्ताओं ने कहा कि वे धन की हेराफेरी के संदेह में एचएसबीसी बैंक (सुइस) एसए और अज्ञात व्यक्तियों की जांच कर रहे हैं।
बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फ्रांको बोरा ने गत सप्ताह कहा था कि उन्होंने उन ग्राहकों का खाता बंद कर दिया है, जो उनके मानक पर खरे नहीं उतरते थे।
एक सप्ताह से कुछ अधिक समय पहले पहली बार यह आरोप सामने आया था कि संभवत: बैंक ने कुछ धनी व्यक्तियों को कर चोरी करने में मदद की है।