लॉस एंजेलिस, 26 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री जेनिफर लोपेज और उनके प्रेमी कैस्पर स्मार्ट कथित रूप से अलग हो गए हैं।
वेबसाइट पीपुल डॉट कॉम ने सूत्र के हवाले से बताया, “जेनिफर और कैस्पर अलग हो गए हैं। दोनों पिछले कुछ सप्ताह से साथ में नहीं हैं।”
सूत्र ने बताया कि यह नाटकीय नहीं था और दोनों के रिश्ते अच्छे थे। इस रिश्ते का स्वाभाविक अंत हुआ है। दोनों हमेशा अच्छे दोस्त रहेंगे और एक-दूसरे से मिलते रहेंगे, लेकिन दोनों साथ नहीं हैं। यह सब कुछ शांति से हो गया।
लोपेज पहली बार रूमानी तौर पर अपने पूर्व बैकअप डांसर से 2011 में अपने पति मार्क एंथनी से अलग होने के बाद जुड़ी थीं।