Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » जेट एयरवेज ने अंतर्राष्ट्रीय किराए में छूट पेश की

जेट एयरवेज ने अंतर्राष्ट्रीय किराए में छूट पेश की

मुंबई, 23 फरवरी (आईएएनएस)। विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने मंगलवार को सात दिवसीय छूट योजना की घोषणा की, जिसके तहत अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के किराए में 30 फीसदी तक छूट दी जाएगी।

कंपनी के बयान के मुताबिक, योजना 29 फरवरी को समाप्त होगी। योजना के तहत अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में इकनॉमी और प्रीमियर श्रेणी में छूट पेश की गई है।

इस योजना के तहत बुक किए गए टिकटों पर 10 मार्च के बाद यात्रा की जा सकेगी।

इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि यह छूट एतिहाद एयरवेज की साझेदारी में खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी), यूरोप, अमेरिका, अर्जेटीना और आस्ट्रेलिया में संचालित की जा रही सीधी उड़ानों में भी लागू रहेगी।

जेट एयरवेज ने अंतर्राष्ट्रीय किराए में छूट पेश की Reviewed by on . मुंबई, 23 फरवरी (आईएएनएस)। विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने मंगलवार को सात दिवसीय छूट योजना की घोषणा की, जिसके तहत अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के किराए में 30 फीसदी तक छूट मुंबई, 23 फरवरी (आईएएनएस)। विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने मंगलवार को सात दिवसीय छूट योजना की घोषणा की, जिसके तहत अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के किराए में 30 फीसदी तक छूट Rating:
scroll to top