नई दिल्ली, 17 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली शुक्रवार को चार दिवसीय यात्रा पर सिंगापुर और हांगकांग के लिए रवाना होंगे।
वित्त मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में गुरुवार को कहा गया कि जेटली शुक्रवार और शनिवार को सिंगापुर में रहेंगे। रविवार और सोमवार को वह हांगकांग में रहेंगे।
सिंगापुर में जेटली सिंगापुर सम्मेलन में वक्तव्य देंगे। सिंगापुर सरकार द्वारा आयोजित किए जाने वाले इस सालाना सम्मेलन का विषय है ‘भारत : वैश्विक चुनौतीपूर्ण समय में अवसरों की भूमि’।
जेटली सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग, उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री थर्मन शनमुगरत्नम और विदेश मंत्री के शनमुगम से भी मिलेंगे।
वह सिंगापुर में प्रमुख निवेशकों और कोष प्रबंधकों से भी मिलेंगे।
वह सिंगापुर के कारोबारियों की एक बैठक को भी संबोधित करेंगे, जिसका आयोजन भारतीय उच्चायोग और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) संयुक्त रूप से करेंगे।
हांगकांग में जेटली सोमवार को ‘कैपिटल मार्केट्स एंड इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स’ सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
वह हांगकांग व्यापार विकास परिषद (एचकेटीडीसी) और ग्रेटर चाइना चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ बैठक करेंगे।
वह निवेशकों के साथ कुछ छोटी-छोटी बैठक करेंगे।
वह सोमवार को हांगकांग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से मिलेंगे और भारतीय समुदाय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे।