मनगढ़/कुंडा (प्रतापगढ़), 18 सितम्बर (आईएएनएस)। केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने यहां कहा है कि जगदगुरु कृपालु परिषत (जेकेपी) ने लड़कियों को शिक्षित और सक्षम बनाया है। उन्होंने कहा कि लड़कियों के प्रति होने वाले अपराधों को रोकने की जो मुहिम संस्था ने चलाई है, वह वास्तव में काबिले तारीफ है।
अनुप्रिया जेकेपी द्वारा लड़कियों की आत्मरक्षा के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर के समापन पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रही थीं।
भक्तिधाम मनगढ़ में पांच सितंबर से 17 सितंबर तक चले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रदर्शन लगभग 5700 छात्राओं के साथ किया गया। यह प्रदर्शन लिम्का बुक आफ रिकार्डस में दर्ज हो गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सिर्फ कृपालु महाविद्यालय की लड़कियों को ही नहीं, बल्कि आस-पास के क्षेत्र के तमाम विद्यालयों की छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया।
जेकेपी की अध्यक्षा डॉ. विशाखा त्रिपाठी की देख-रेख में शुरू हुए इस पूरे कार्यक्रम को जेकेपी के सचिव राम पुरी ने संचालित किया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पंहुचीं अनुप्रिया पटेल ने कहा, “लड़कियों के प्रति होने वाले अपराधों को रोकने के लिए इस तरह के आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम काफी उपयोगी साबित होंगे। मैं परिषत के सचिव राम पुरी जी का आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने इतने व्यापक स्तर पर ऐसे कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित किया।”
कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने कहा, “ग्रामीण इलाके में एक साथ इतनी छात्राओं का आत्मविश्वास और उनका जज्बा देखकर हैरानी है, तो वहीं इस बात की बेहद खुशी और पूरा विश्वास है कि यही लड़कियां न सिर्फ खुद को सुरक्षित करने में सक्षम हैं, बल्कि आने वाले दिनों में देश की युवा शक्ति में भी इनका योगदान होगा।”
हुड्डा ने कहा, “आत्मरक्षा आज हर लड़की की जरूरत है और मुझे यकीन है कि सामने कैसी भी चुनौती हो, आज मेरे सामने जो छात्राएं मौजूद हैं वो हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं और भविष्य में वे अपने हर सपने को पूरा करने में कामयाब होंगी।”
परिषत के सचिव राम पुरी ने कहा, “श्री महाराज जी ने सामान्य जन की सेवा के लिए जो अभियान चलाया था, उसे हम उसी दृढ़ता के साथ आगे बढ़ाते रहेंगे। परिषत का उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षित बनाने के साथ-साथ उन्हें समर्थ व सक्षम बनाना भी है।”
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि उप्र पुलिस के महिला सम्मान प्रकोष्ठ की महानिदेशक सुतापा सान्याल और सपा नेत्री जूही सिंह भी उपस्थित थीं।